Valentine Day Shayari Hindi :- वैलेंटाइन्स डे एक मोहब्बत भरा दिन होता है इसे लवर्स डे भी कहते हे या फिर आशिको का दिन भी कहा जा सकता है। वैलेंटाइन्स डे के दिन सभी लवर अपने अपने लव पार्टनर को सरप्राइज अलग अलग तरह से करते है, कई लवर या प्रेमी महंगे और बेशकीमती गिफ्ट या अनमोल उपहार अपने लवर या साथी या प्रेमी को देते हैं सभी प्रेमी अपने प्यार का इज़हार अलग अलग तरीके से करते है और अपने लवर को सब स्पेशल फील कराते है और उन्हें खुश करते है।
सभी अपने प्यार को खुश देखना चाहते हैं या लव पार्टनर को अच्छी फीलिंग देकर स्पेशल फील कराते है की तुम मेरी जिंदगी हो तो आज की हमारी ये पोस्ट Happy Valentine Day Shayari Hindi प्रेमियों के लिए तो इसे अपने दोस्तों और अपने प्रेमी के साथ या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ या अन्य किसी के साथ भी शेयर कर सकते है।
Happy Valentine’s Day Shayari, Romantic Valentine Love Status For BF & GF in Hindi
Table of Contents

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर❤️ दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
❤️वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो❤️
यह भी पढ़े :- Happy Rose Day Status, Wishes, Shayari Images | Rose Day 2021

चलो आज खामोश❤️प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
❤️धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें!!!
Happy Valentine Day Love Shayari

लोग हर बार यही पूछते हैं
तुमने उसमें क्या देखा..❤️
मैं हर बार यही कहता हूँ
बेवजह होती है मोहब्बत…❤️❤️
यह भी पढ़े :- Happy Propose Day Shayari, Propose Day Status, Images Messages In Hindi
Valentine’s Day Hindi

❤️आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है!❤️
Happy Valentine Day
❤️मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है पर मोहब्बत
के भी अपने कुछ उसूल है कहते है मिलती है
मोहब्बत में बहुत उलझने पर आप हो महबूब तो सब क़ुबूल है❤️
यह भी पढ़े :- Best Chocolate Day Shayari Pic, Images, Chocolate Day Quotes Hindi

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम
❤️वैलेंटाइन डे❤️की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में!
यह भी पढ़े :- Happy Teddy Day Wishes Images-2021, Sweet Teddy Bear Pics & Images For Whatsapp
❤️वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!❤️
❤️तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
14th Feb. Valentine Day Wishes Hindi

यह भी पढ़े :- Promise Day Shayari Images For Girlfriend and Boyfriend, Happy Promise Day
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम❤️
हमें जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
❤️प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की❤️
तुम्हारे साथ रहते रहते तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं❤️

यह भी पढ़े :- Miss You Shayari, Miss You Shayari Image, Yaad Shayari Hindi
वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच❤️
बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली❤️
I Love You My Love
❤️तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू❤️
❤️इश्क़ की हद पार कर जायेंगे
प्यार के दीप जलायेंगे
ख़ुशियों❤️के गुलदस्ते सजायेंगे
चाहत क्या होती हैं इस दुनिया को आज हम बतायेंगे

❤️तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ❤️
❤️प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं❤️
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
❤️एक आस,❤️एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
❤️एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम❤️
Hindi Valentine Day Message For Lover

यह भी पढ़े :- Best Happy Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं
❤️सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो❤️
कहतें हैं कि❤️मोहब्बत एक बार होती है…
पर मैं जब जब तुझे देखता हूँ मुझे हर बार होती है❤️❤️
Happy Valentine’s Day 2021
❤️शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे!❤️
Valentine’s Day Shayari & Status For Facebook

गुस्सा कितना भी हो❤️प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
❤️जो आसानी से मिले वो है धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त
❤️जो दिल से मिले वो है ❤️ प्यार
और जो नसीब से मिले वो हैं आप
❤️देखते ही तुम मेरा दिल खो रहा हैं
लगता है मुझको तुमसे प्यार हो रहा हैं
किताबो में देखु तो पढ़ता हूँ तुझको
लिखने जो बैठू तो लिखता हूँ तुझको
दीवानो के जैसा मेरा हाल हो रहा हैं
लगता हैं मुझको तुमसे प्यार हो रहा हैं❤️

❤️देखु जहाँ भी नजर तुम आओ
सोचु जब भी पास तुमको पाऊ
हर पल अब तेरा ख्याल आ रहा हैं
लगता हैं मुझको प्यार हो रहा हैं
तेरे आने से लगता हैं दिल धडकता हैं
तेरे हसने से लगता हैं ख़ुशी मिल गयी हैं
दिल की धड़कन पे भी तेरा इख्तिहार हो रहा हैं
लगता हैं मुझको ❤️प्यार हो रहा हैं….
❤️देखु जहाँ भी नजर तुम आओ
सोचु जब भी पास तुमको पाऊ
हर पल अब तेरा ख्याल आ रहा हैं
लगता हैं मुझको प्यार हो रहा हैं
तेरे आने से लगता हैं दिल धडकता हैं
तेरे हसने से लगता हैं ख़ुशी मिल गयी हैं
दिल की धड़कन पे भी तेरा इख्तिहार हो रहा हैं
लगता हैं मुझको ❤️प्यार हो रहा हैं….❤️
Happy Valentine Day
❤️मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी❤️
Valentine Day Shayari Hindi For Girlfriend

❤️आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है,
दिल में बसाई आपकी सूरत है,
दूर न जाना कभी हमसे भूलकर भी,
हमें हर nम आपकी जरूरत है…❤️
❤️वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!❤️
❤️उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जज़्बातों की आवाज़ नहीं होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्ताँ,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नहीं होती।❤️❤️
Valentine Day Love Shayari and Status

❤️कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा❤️
❤️कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत-सी हो गई है..!!❤️
❤️मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही❤️
Happy Valentines Day 2021
Valentine’s Day Hindi Shayari

❤️प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता❤️
❤️हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम.❤️
❤️मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता❤️

❤️मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।❤️
हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी
❤️तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,❤️
❤️दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे❤️
Special Valentine Day Shayari

काश उनको कभी फुरसत में ये ❤️ख्याल आ जाये,
कि कोई❤️याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर❤️
न जाने क्या मासूमियत है तेरे❤️चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
हसी हो तुम इस चहेरे की,
जान हो तुम इस ❤️रुह की!
❤️ Happy Valentine’s Day❤️
❤️ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए,
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए..❤️
❤️कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं❤️
Valentine Day Shayari Hindi, Messages, Status, Quotes हिंदी में पढ़ कर आप को कैसा लगा अगर आप को यह पसंद आयी हो आप इसे ज्यादा ज्यादा शेयर कीजिय।
Read also :-
Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my Great Content thanks a lot.