Monday, May 29, 2023
HomeशुभकामनाएँHappy Hug Day Romantic Shayari In Hindi Shayari Images | हग डे

Happy Hug Day Romantic Shayari In Hindi Shayari Images | हग डे

Hug Day Shayari In Hindi :- हग डे वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है ये हर साल 12 फरवरी को आता है इस दिन सभी कपल एक-दुसरे को गले लगाकर बधाई देते है। यहाँ हम हग डे पर शायरी शेयर कर रहे है जो आपके लिए इस हग डे पर स्पेशल और यादगार बना देंगी।

Hug Day Shayari In Hindi For Girlfriend

hug day shayari in hindi for girlfriend

तुम गले मिले तो लगा ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे।

मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुस्कुराती साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूक जाती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो,
हग डे पर एक हग तो दे दो।

मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बातें कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मे अब तो सजना,
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हू

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो

Hug Day Romantic Shayari In Hindi

Hug Day Romantic Shayari In Hindi

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।

देखा हैं जब से तुमको मेरा दिल नहीं हैं बस में,
जी चाहे आज तोड़ दु दुनिया की सारी रश्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।

यह भी पढ़े :- Best Chocolate Day Shayari Pic, Images, Chocolate Day Quotes Hindi

Hug Day Hindi Shayari Photo For FB

hug day sad shayari in hindi

मुझे तेरी ही बाँहों में उम्रकैद की सजा चाहिए,
तुझसे मोहब्बत की है ये गुनाह है मेरा।

जब भी तू अपनी बाहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमे

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी साँसो में महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रुकती है,
अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

यह भी पढ़े : Happy Teddy Day Wishes Images-2021, Sweet Teddy Bear Pics & Images For Whatsapp

हग डे पर शायरी

hug day hindi shayari wallpaper

ये सर्द हवाएं कह रही है,
तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊं तेरी बाहों में,
और दुनिया को बुला दूँ।

नाराजगियां भी कबूल थी आपकी मगर,
एक बार गले से हमें लगाया तो होता।

दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
की तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं इनमे खो जाऊँ

कोई कहे इससे जादू की झप्पी
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे यार

लाखों पल गुजारने हिया यूँ ही मुझको,
तेरी बाँहों में रह कर कभी मेरा दिल नहीं भरता।

इत्तेफाक से जब वो चूम लेते है मेरे माथे को,
दिल चाहता है ये वक्त, ये जिंदगी यही रूक जाये।

मजबूती से बाहों में इस कदर थाम लूं तुझे,
की मेरे इश्क की कैद से तू चाहकर भी ना छूट सकें।

यह भी पढ़े : Promise Day Shayari Images For Girlfriend and Boyfriend, Happy Promise Day

Shayari On Hug Day In Hindi

बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का

हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये
दूर तुमसे न हो जाये
पास आओ गले से लगा लो

देखा है जबसे तुझको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्में,
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।

दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं,
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं खो जाऊ

मन ही मन करती हूँ बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ
एक बार तो ले लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।

Shayari On Hug Day In Hindi

जैसे रोमियो ने जूलियट को,
जैसे लैला ने मजनू को,
और जैसे हीर ने राँझा को गले लगाया था,
बस उसी तरह तुम मुझे गले लगा लो।

बहके बहके ही अंदाज–ए–बया होते हैं,
आप बाहों में होते हैं तो,
होश कहां होते हैं।

सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे

बाँहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे।

*इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
*इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में

कभी यूँ भी हो की मैं पहलू से उठूँ तेरे,
और तूम पकड़कर फिर से बाहों में ले लो मुझे।

ले चल कही दूर मुझे को,
तेरे सिवा जहां कोई ना हो,
बाहों में सुला लेना मुझको फिर चाहे,
कोई सवेरा ना हो।

यह भी जरूर पढ़े :-

  1. Best Valentine Day Shayari, Valentines Day Love Status, Message In Hindi
  2. Happy Rose Day Status, Wishes, Shayari Images | Rose Day 2021
  3. Happy Propose Day Shayari, Propose Day Status, Images Messages In Hindi
Shayaritalkhttps://shayaritalk.com
Online Shayari & Quotes Collections in Hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Guest Post

- Guest Post -spot_img

Most Popular

Recent Comments