Kiss Day Shayari In Hindi :- किस डे वैलेंटाइन वीक का सातवा दिन है 13 फरवरी जो कपल के लिए बड़ा ही रोमांटिक दिन होता है। इस दिन सभी कपल एक दूसरे को किस करके शुभकामनाएं देते है और ये दिन हर साल 13 फरवरी को ही आता है। अगर आप अपने प्रेमी से दूर है तो आप हमारी इस पोस्ट में से बेहतरीन शायरिया अपने प्यार को भेज कर बधाई दे सकते है।
Kiss Day Shayari Image For Girlfriend

यह भी जरूर पढ़े :- Best Valentine Day Shayari, Valentines Day Love Status, Message In Hindi
लबों से लबों की बात हो जाने दे,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे।
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा ,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना , अगर
सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।
तेरे होठों को चूमा तो एहसास हुआ,
की एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
जब आती है याद तुम्हारी
तो कर के आँखें बंद
तुम्हे miss कर लेते हैं
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।
प्रेमियों के लिए किस डे पर शायरी
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और साँसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो।
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है ,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है ,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम ,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।
Happy Kiss Day Hindi Shayari

Hindi Kiss Day Shayari
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन,
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किश मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आँखें बंद,
तुम्हे मिस कर लेते है,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती इसलिए,
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते है।
एक मदहोशी सी होती है उसकी सांसों के गरमी में
एक नशा सा होता है उसकी लबों की नरमी में
मेरी महोब्बत कि ये सोख अदा दिल को भा जाती है
जब वो मेरे पास आने पर जुल्फ झटका कर जाती है
ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे है हम उस रात के इंतजार में,
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के साथ होगी।
डसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है
मेरे दिल की बेताबी हद से बढ जाती है
जब वो भर कर मुझे बाहों में अपनी सांसां की तेजी सुनाती है
Kiss Day Special Shayari Wishes

यह भी जरूर पढ़े :- Happy Valentines Day 2021 | Messages, Wishes, Quotes
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।
मेरे होठों से तेरे होंठों को गीला कर दूँ,
तेरे होठों को मैं और भी रसीला कर दूँ,
तू इस कदर प्यार कर और प्यार की इन्तहा हो जाये,
तेरे होठों को चूस कर तुझे और जोशीला कर दूँ
हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरों से नजरे मिलाती है
चूम कर मेरे लबों को वो फिर सीने से लग जाती है
उसकी हर एक अदा पे मर मिटने को जी चाहता है
ता उमर उसकी बाहों मेंं ही रहने को जी चाहता है
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह,
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं,
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम,
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं।
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।
उसके होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ
एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
एक किस के तलब-गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
किस किस की महफिल में
किस किस ने किस किस को किस किया
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया.
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं।
कभी दूर ना जाना तुम,
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा,
अगर तुम दूर गई तो,
तेरी यादों को ही किस करूँगा।
हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमे थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे किस तो करो
Kiss Day Sad Shayari Wishes Images

होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो
किस डे शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे
फिर एक लंबी वाली मस्त सी किस करेंगे
Romantic Happy Kiss Day Greeting

जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नही पाती
इसलिए ख़यालो में ही किस कर लेते हैं
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
किस की कोई भाषा नहीं होती,
किस की कोई जात नहीं होती,
आज कर लो मुझे किस,
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस।
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहोत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो.
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
यह भी जरूर पढ़े:-