Chocolate Day Shayari & Pic in Hindi, वैलेंटाइन वीक पर चॉकलेट डे 9 February को आता हैं| चॉकलेट डे बहुत ही स्पेशल दिन होता है। इस दिन पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या दोस्त अपने अपने दोस्तों और लवर को चॉकलेट खिलाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते है। इस दिन सभी लोग अपने खास दोस्तों को चॉकलेट खिलाकर अपना प्यार जताते हैं।
इस दिन कई लोग अपने दोस्त या अपने प्रेमी को प्यार भरी शायरी Whatsapp और Facebook पर सेंड करते है। तो आज आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट से आप कुछ अच्छी और प्यार भरी चॉकलेट डे शायरी अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड -बॉयफ्रेंड को शेयर कर सकते है।
Chocolate Day Pic For WhatsApp

🍩चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ए-जान ए तमन्ना तुझे मनाने के लिए,
चॉकलेट डे🍩का पूरा डब्बा मंगाया है।…..🍩हैप्पी चॉकलेट डे🍩
🍩मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर🍩मीठा,
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार🍩मीठा,
🍩मीठा प्यार और प्यार से भी🍩मीठी आपकी मोहब्बत।
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है।
Read also:- Happy Valentines Day 2021 | Messages, Wishes, Quotes
Chocolate Day Shayari In Hindi

मीठा इंतजार और इंतजार से भी🍩मीठा यार,
🍩मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से भी🍩मीठा अपनी यारी।
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में🍩चॉकलेट की तरह मिठास होती है।
🍩…हैप्पी चॉकलेट डे…🍩
प्यार का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह🍩मिठा।
Happy Chocolate Day Shayari

दिल हमारा चॉकलेट🍩की तरह नाज़ुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी,
अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जेसी।
आपके जीवन में भरे
खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है🍩मिठास,
🍩चॉकलेट में जैसे।
जिस भी हसीना को आज चोक्लेट चाहिए बिंदास ले लो,
पर किस्स वाले डे अप्पन को भी निराश ना करना।
Chocolate Day Quotes With Image

🍩बिन पुकारे हमे साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं के रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले-अकेले डेरी मिल्क खाओगे।🍩
🍩मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,🍩
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
Read alos:-