Propose Day Shayari :- 8 February प्रोपोज़ डे को इज़हार वाला दिन भी कह सकते है जो की प्रेमियों, आशिक़ो के लिए एक खास त्यौहार जैसा होता हैं। इस दिन प्रेमी अपने दिल की बात लवर या क्रश को इज़हार या प्रोपोज़ करते हैं, अगर वो इस प्रोपोज़र को स्वीकार करके हां कर देते है तो वो एक कम्पलीट कपल बन जाते हैं। और दोनों एक दूसरे के लिए आने वाला वैलेंटाइन डे वीक को बहुत खास बना देते है।
तो आईये दोस्तों आज हम प्रेमियों के लिए कुछ खास प्यार भरी प्रोपोज़ डे शायरी हिंदी में लेकर आये हैं, जो आप आपके लवर या क्रश को हमारी प्रोपोज़ डे शायरी शेयर करके अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।
Best Propose Day Shayari In Hindi

*मेरी सारी हसरतें मचल गयी*
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
🌹जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए🌹
🌹आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों🌹से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल ए हाल
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते🌹
तेरी खुशियों🌹को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं🌹
Read also:- Best Valentine Day Shayari Hindi, Valentines Day Love Status, Message In Hindi

🌹दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है🌹
🌹दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं🌹
🌹जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं🌹
Status On Propose Day

सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है..!!
🌹कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से🌹दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे🌹गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे🌹

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता
****Happy Propose day****
🌹कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे🌹
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है

तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी🌹आदत सी हो गई
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
Happy Propose Day Shayari

मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं
तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा

मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
मैंने दुआओं में तुझे मांगा बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा
खुदा के दरबार में जब भी गया, खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा..
🌹🌹Happy Propose Day🌹🌹
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते

आज हर एक पल खूबसूरत है
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है
***…Happy Propose Day….***
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरी ही ज़ात चाहिए
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ
🌹Happy propose day🌹
Propose Day Shayari With Images

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
🌹Happy propose day🌹
Read alos:-
- Best Valentine Day Shayari Hindi, Valentines Day Love Status, Message In Hindi
- Happy Rose Day Status, Wishes, Shayari Images | Rose Day
- Happy Valentines Day | Messages, Wishes, Quotes