चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार: वर्ष 2020 -21 में कोरोना जैसी महामारी के बढ़ते संकट से लोगो को अपने स्वास्थय और आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में गरीबी रेखा में आने वाले लोग अपनी आर्थिक स्थिति के कारण कोरोना जैसी महामारी के इलाज का खर्चा नहीं उठा पाते है और अपने जीवन से हाथ धो बैठते है।
ऐसी कठिन परिस्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनाई जिसके अंतर्गत NECC और SECC के अंतर्गत आने वाले परिवारों का बीमा प्रीमियम सरकार देगी। इससे लाभार्थी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
यदि आपको इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे नहीं पता है तो आपको इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में मिल जायगी । यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों या अन्य के साथ शेयर करे और यदि आपको इस योजना से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट करके बता सकते है।
यह भी जरूर पढ़े :-अब देसी ऐप “Sandes” सभी के लिए शुरू ताजा खबर, WhatsApp जैसा मैसेजिंग ऐप बनाने का आखिर क्या कारण रहा?

राजस्थान सरकार (मुख्यमंत्री) की चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना –
राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अपने बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा कर दी है जिसका रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से चालू हो गया है । इसके अंतर्गत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री मान अशोक गहलोत ने अपने राज्य के लोगो के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी हर छोटी बड़ी बीमारी का इलाज स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा निशुल्क करने की घोषणा की है। यह योजना स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ में सबसे बड़ी योजना है। राजस्थान ऐसी योजना बनाने वाला भारत का पहला राज्य है। इस योजना की मदद से गरीब लोग अपना इलाज मुफ्त में करा सकेंगे।
यह भी जरूर पढ़े :- 47 World Cancer Day Inspirational Quotes: World Cancer Awareness Day
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य –
राजस्थान सरकार का इस योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करके राजस्थान के नागरिको को हर बीमारी का इलाज कराने में जो बड़े खर्चे होते है उन खर्चो से मुक्ति दिलाना है।
इससे राजस्थान का कोई भी नागरिक अपनी बीमारी का इलाज कराने से वंचित नहीं रहेगा। जो परिवार राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अंतर्गत नहीं आते वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते है और अपनी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज करा सकते है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के के जरिये अब प्रदेश के सभी नागरिक अपनी आर्थिक स्थिति खराब या कमजोर होने पर भी अपना इलाज चिंतामुक्त होकर करवा सकेंगे।
यह भी जरूर पढ़े :- फ्री में वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये और उसमे लव स्टोरी कैसे लिखे?
रजिस्ट्रेशन कब तक होगा –
चिरंजीवी योजना का लाभार्थी बनने के लिए इस योजना में पंजीकरण कराना आवशयक है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होंगे। जिसके लिए चिकित्सा विभाग की वेबसाइट www.health.rajasthan.gov.in या फिर SSO आईडी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान सरकार की ओर से शिविर भी आयोजित किये जायगे। इसके अतिरिक्त ई-मित्र पर भी शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन किए जा सकते है।

रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज –
बीमा योजना का लाभार्थी बनने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और परिवार का जनाधार कार्ड और उसकी रसीद लानी जरुरी है। यह डॉक्यूमेंट होने पर ही योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

किस किस को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है –
रजिस्ट्रेशन करवाने की आवशयकता उन परिवार को नहीं है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र है और आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले चुके है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी को इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवशयक है। जिन जिलों में आचार संहिता लगी हुई है वहा पर सरकार के अगले आदेश तक पंजीकरण कराने के लिए शिविर आयोजित नहीं किये जायगे।

यह भी जरूर पढ़े :- Happy Republic Day Wishes & Quotes In Hindi, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
योजना का लाभ कब से मिलेगा और लाभार्थी कौन होंगे –
योजना का लाभ 1 मई 2021 से प्रारम्भ होगा परन्तु यदि कोई 1 मई से पहले किसी भी बीमारी से ग्रसित है तो वह इस बीमा योजना में जुड़ने से पहले भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा वे परिवार योजना के लाभार्थी होंगे जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अंतर्गत आते है।
इसके अतिरिक्त राज्य के सभी विभागों में काम करने वाले संविदा कार्मिक और लघु एवं सीमान्त कृषक के परिवार भी बिना कोई शुल्क दिए इस बीमा योजना का लाभ ले सकते है। इसके विपरीत ऐसे परिवार जो इन चार श्रेणियों के अंतर्गत नहीं आते है और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मेडिक्लेम, मेडिकल अटेंडेंस के नियमों के भी पात्र नहीं है, वे परिवार बीमा प्रीमियम का 50% शुल्क देकर योजना के लाभार्थी बन सकते है।
स्वास्थ्य बीमा योजना के अनेक लाभ –
- राजस्थान राज्य के प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा।
- इस स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 1576 पैकेज शामिल है जिसमे चिन्हित सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए का और गंभीर बीमारियों के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए तक का कवर मिलेगा।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NECC) और सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC) के अंतर्गत आने वाले परिवारों का बीमा प्रीमियम की 50% राशि (850 रुपए) पर वार्षिक 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज राजस्थान सरकार की और से मिलेगा।
- लघु-सीमांक कृषक और संविदाकर्मियों को भी सरकार की तरफ से ही बीमा प्रीमियम मिलेगा । अब संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषकों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
- चिरंजीवी योजना के अंतर्गत निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने से 5 दिन पहले का और डिस्चार्ज मिलने के 15 दिनों बाद तक का खर्चा भी पैकेज में शामिल किया गया है।
- 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक लाभार्थी द्वारा स्वयं या फिर ई मित्र के जरिये भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे –
- सबसे पहले ऑफलाइन आवेदन करने के लिए जहाँ आप निवास करते है जैसे ग्राम पंचायत स्तर या ब्लॉक स्तर पर वहाँ आयोजित इस योजना का पंजीकरण शिविर में जाना होगा।
- इसके बाद आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करने के लिए कैंप में स्थित पंजीकरण का फॉर्म लेना होगा।
- अब इस फॉर्म में आपको आपसे सम्बंधित सारी जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि जानकारियां दर्ज कर देनी होगी।
- उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को पंजीकरण फॉर्म से अटैच कर देना होगा।
- फिर यह फॉर्म कैंप में जमा करा देना होगा।
- इस तरह आप इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकेंगे।
- अब कैंप से आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जो आपको संभाल कर रखना होगा।
- इस सन्दर्भ (रेफरेंस) नंबर के जरिये आप आवेदन की स्थिति भी ट्रैक कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का पेज खुल जायगा।
- इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन में क्लिक हीयर के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद रीडायरेक्ट टू एसएसओ के ऑप्शन पर जाकर वहां क्लिक करना है।
- इसके बाद यदि रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे जैसे – गवर्नमेंट एम्पलाय,उद्योग,सिटीजन आदि इसमें से आपको एक ऑप्शन का चयन करना होगा।
- आप आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे मांगी गयी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
- सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
- इस तरह से आप पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।
- इसके बाद लोग इन के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करे।
- फिर से लोग इन के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर एक न्य पेज खुलेगा जिसमे आपको ABMGRSBY एप्लीकेशन के विकल्प पर जाना होगा।
- अब नई यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा और पंजीकरण करने का प्रोसेस करना होगा।
- अब पंजीकरण फॉर्म आपके सामने खुलेगा।
- आपको इसमें पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगीं जैसे आपका नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के टोल फ्री नंबर –
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को प्रारम्भ करने का उद्देश्य राजस्थान के सारे नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान कराना है। क्षेत्र और वार्ड के अंतर्गत पंजीकरण कराने के लिए शिविर गए है। आवेदकों को पंजीकरण के दौरान बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान द्वारा राजस्थान के नागरिको के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा शुरू कर दी गई है। आवेदक इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याओ को आसानी से हल कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर यह है – 18001806127
FAQ | चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के आपके कुछ प्रश्न के जवाब –
मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के कुछ प्रश्न आप के लिए:-
- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम क्या है?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना
- स्वास्थ्य बीमा योजना किसने चालू की?
राजस्थान सरकार (श्री मान अशोक गहलोत)
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य?
5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करके बीमारी के खर्चो से मुक्त कराना।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी कौन होंगे?
राजस्थान के सभी नागरिक।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का आरम्भ कब हुआ?
1 अप्रैल 2021
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कब से मिलेगा?
1 मई से 2021
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन किस प्रकार से किया जा सकता है?
ऑफलाइन / ऑनलाइन
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीकरण किसके लिए निशुल्क रहेगा?
NECC और SECC के अंतर्गत आने वाले परिवार ,लघु-सीमांत कृषक और संविदा कर्मी।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीकरण किसके लिए शुल्क द्वारा रहेगा?
वे जो केंद्र व राज्य सरकार की मेडिकल अटेंडेंस के नियमों के पात्र भी नहीं है।
- चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होंगी?
परिवार का जनाधार कार्ड और अपना आधार कार्ड अनिवार्य है।
- चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण शुल्क द्वारा बीमा प्रीमियम की दर क्या है?
50% ( 850 रुपये)
- चिरंजीवी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण शिविर का आयोजन कहाँ हो रहा है?
गाँव में ग्राम पंचायत क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में वार्ड के अनुसार।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी कौनसे अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेंगे?
सरकारी और निजी अस्पताल में।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी कितने रूपए तक का इलाज करवा पाएंगे?
5 लाख रूपए तक।
- ओर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी सामान्य बीमारियों के लिए इलाज कितने रूपए तक का करवा पाएंगे?
50 हजार रुपए तक का।
- गंभीर बीमारियों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी इलाज कितने रूपए तक का करवा पाएंगे?
4 लाख 50 हजार रुपए तक का।
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के टोल फ्री नंबर क्या है?
18001806127
यह भी जरूर पढ़े :-
- भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीमराव अम्बेडकर जीवन परिचय और जयंती | Dr Bhim Rao Ambedkar Biography, 2021 Jayanti In Hindi
- गुरु रविदास जी का जीवन परिचय और जयंती | Guru Ravidas Ji History, Jayanti In Hindi