Sandes App (GIMS) क्या है? Sandes App को Android में कैसे Download करे, Sandes App Govt of India Download Link और Uses

indian app sandes

Sandes App क्या है? और App Download करने के बाद प्रोफाइल, स्टेटस, मैसेज कैसे भेजे यह सब जाने हिंदी में..

“Indian Sandes App” (देसी ऐप) क्या है?

Sandes App (GIMS) क्या है?

संदेश ऐप (Sandes App) भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक सोशल मीडिया Messaging ऐप है इसका उपयोग वाट्सप्प ऐप की तरह ही किया जाएगा। जो काम हम वॉट्सएप्प में करते है, वही सभी काम अब हम सन्देश ऐप में भी कर सकते है। जैसे – किसी को भी फोटो, वीडियो, Contact या Document भेजना और ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल भी बहुत आसानी से कर सकते है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर आता है। नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा तैयार किया गया ऐप संदेश एप्लीकेशन है। पहले इस ऐप का उपयोग करने की अनुमति केवल कुछ ही सरकारी कर्मचारियों को ही दी गई थी। लेकिन परीक्षण पूर्ण होने के बाद अब इसे आम आदमी भी इस ऐप का उपयोग कर सकता हैं।

Sandes App

इंडियन संदेश ऐप किसने लॉन्च किया?

हिंदी संदेश ऐप को 2020 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर जी द्वारा लॉन्च किया गया। उन्होंने यह जानकारी दी है की यह ऐप व्हाट्सप्प से भी बेहतरीन तरीके से काम करेगा। इस ऐप पर यूजर को साइन अप, ओटीपी, प्राइवेसी पॉलिसी आदि कई सारी सुविधा भी उपलब्ध कराई जायगी। इस मैसेज ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपयोग किया जा सकता है।

संदेश ऐप की खूबियों और फीचर्स (Quality Feature in Sandes app) –

  • संदेश ऐप को कोई भी यूजर आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Sandes (संदेश ऐप) में यूजर को प्राइवेसी पॉलिसी भी बहुत आसानी से मिल जायगी।
  • संदेश ऐप व्हाट्सअप की तरह दिखता है, यह तिरंगे के तीन रंगों से बना हुआ है और इस एप्प के बीच में एक अशोक चक्र का चिन्ह बनाया गया है।
  • इस ऐप के माधयम से स्वदेशी एप्प को प्राथमिकता मिलेगी और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
  • संदेश ऐप की विशेषताएँ –
  • यह भारत सरकार द्वारा भारत में बनाया गया Made In India ऐप है।
  • Sandes ऐप स्वदेशी है। स्वदेशी होने के कारण आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा और बाहर नही लीक होगा।
  • यह ऐप NIC नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) के अंतर्गत कार्य करेगा।
  • इस ऐप को एंड्राइड और आई ओ एस प्लेटफार्म पर ही उपयोग किया जा सकेगा।
  • संदेश ऐप को मोबाइल नंबर और ओ टी पी द्वारा ही लोग इन कर सकते है।

संदेश ऐप कैसे डाउनलोड करें ( Sandesh App download) –

Sandesh apk download करना सीखे…

सबसे पहले संदेश ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर के पास ऐंड्रोइड मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है। यह ऐप अभी गूगल प्ले स्टोर पर फ़िलहाल के लिए नहीं आया है। लेकिन आप इस ऐप को इस की ऑफिसियल वेब से डाउनलोड कर सकते है। SANDESH APP DOWNLOAD करना चाहते है तो उसके लिए यहाँ क्लिक करें।

1. अब अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल को खोले।

open google

2. उसके बाद सर्च के विकल्प पर जाकर सन्देश ऐप सर्च करें।

sandes app search on google, Sandesh app India, gims download

3. अब पहले नंबर पर ही गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया का सन्देश ऐप वेबसाइट का लिंक आपके सामने दिखेगा उसे ओपन करे।

sandes app install, GIMS app install

4. यह संदेस ऐप एप्पल यूजर और एंड्राइड यूजर दोनों के लिए उपलब्ध है अगर आपएंड्राइड यूजर है तो पहले वाले डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करे।

Sandes App apk download, gims app india download, sandesh apk download

5. उसके बाद सन्देश ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायगा

अब आप सन्देश ऐप में रजिस्ट्रेशन कर के यूजर एप्प का उपयोग कर सकते हैं।

अकाउंट कैसे बनाएं, उसके उपयोग (How to create account and Uses of Sandes App) –

दोस्तों जब आप अपने स्मार्टफोन में संदेश ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो उसके बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट इसमें बनाना होगा तब ही इस ऐप का आप उपयोग कर सकेंगे। हमने आप को कुछ सेटप्स के साथ समझाने के कोशिस की है आशा करते है की आप को समझ में आसानी से आ जायेगा। अब आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करे –

Step No 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सन्देश आप को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करे।

Step No 2. अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर दे।

Step No 3. अब आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अब आपको उस कोड को दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।

Step No 4. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल बनानी होगी, उसे बनाने के लिए आपसे सम्बंधित कुछ आवश्यक जानकारियां आपको भरनी होगी।

Step No 5. उसके बाद आपको एप्लीकेशन द्वारा मांगे जा रहे परमिशन को अलाव करना है।

Step No 6. अब आप कुछ अन्य सेटिंग भी कर ले इसके बाद संदेश ऐप के अंदर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है । अब इसे आप आसानी से उपयोग कर सकते है।

संदेश ऐप और व्हाट्सएप में अंतर (Sandes App VS Whatsapp) –

संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है जिससे हमें हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा बनी रहती है और और हमारे देश का डाटा कहीं बाहर लिक नहीं होता है । इसीलिए हमे इसका उपयोग करना चाहिए हमआपको संदेश ऐप और व्हाट्सएप में अंतर बता रहे है जो निम्नलिखित है –

  • Sandes App: संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी है और इसे भारत सरकार ने ही लॉन्च किया है
  • WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप विदेशी अप्प है।
  • Sandes App: में हम हमारा अकाउंट मोबाइल नंबर के साथ साथ ईमेल आई- डी के द्वारा भी बना सकते है।
  • WhatsApp: जबकि व्हाट्सप्प में हम केवल मोबाइल नंबर के द्वारा ही बना सकते है।
  • Sandes App: संदेश ऐप में आप वेरीफाइड अकाउंट देख सकते है।
  • WhatsApp: जबकि यह फीचर व्हाट्सएप में हमें देखने को नहीं मिलता है।

Sandes app 500MB Photos & Video sharing capacity इस एप्लिकेशन से

  • Sandes App: संदेश ऐप में आप लगभग 500 एमबी तक के फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं।
  • WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप में हम केवल 16 एमबी तक के फोटो और वीडियो ही शेयर कर पाते हैं।
  • Sandes App: संदेश ऐप में हम अपने डाटा का बैकअप ले सकते हैं और उस डाटा को हम अपनी इच्छानुसार कही भी स्टोर करके रख सकते हैं इसके अलावा हम अपनी चैटिंग का बैकअप भी संदेश ऐप के जरिए ई-मेल पर ले सकते हैं।
  • WhatsApp: जबकि यह फीचर हमें व्हाट्सएप के अंदर नहीं मिलते हैं।
  • Sandes App: संदेश ऐप में जब हम अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को अपडेट करते है तो हमारा सारा चैट और डाटा सुरक्षित रहता है और डिलीट नहीं होता।
  • WhatsApp: जबकि यह कार्य व्हाट्सएप में करने पर सारा चैट और डाटा डिलीट या क्लियर हो जाता है।
  • Sandes App: संदेश ऐप में प्राइवेसी की सुरक्षा व्हाट्सएप के मुकाबले में दुगनी है सन्देश अप्प एनआईसी के अंतर्गत आने के कारण इसमें यूजर का डाटा बाहर लिक नहीं होता और सन्देश अप्प डाटा सुरक्षित रखने की गारंटी देता है।
  • WhatsApp: जबकि व्हाट्सएप में डाटा लिक होने का डर लगा रहता है।

Government Instant Messaging Systam (GIMS) एनआईसी (NIC) ने संदेश ऐप को क्यों लॉन्च किया है –

भारत में विदेशी अप्प को बढ़ावा मिलने के कारण भारतीय लोगो के डाटा को सुरक्षित रखना मुश्किल हो रहा था, जिसकी वजह से भारत सरकार को ऐसा अप्प बनाने की आवश्यकता महसूस हुई जिससे लोग सुरक्षित और सुनिश्चित काम कर सके।

जब मार्च 2020 में Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की तो सभी लोग घर से ऑनलाइन रहकर काम करने लग गए जिसके कारण डाटा की सुरक्षा अतयंत मत्वपूर्ण हो गई।

सुरक्षा मामलों को देखते हुए अप्रैल 2020 में गृह मंत्रालय ने आधिकारिक संचार के लिए ज़ूम (Zoom) जैसे प्लेटफार्मों के उपयोग से बचने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को जूम के खिलाफ सुरक्षा और गोपनीयता चिंताओं के बारे में एक सलाह पोस्ट की थी। कुछ समय बाद एनआईसी ने ऐप का पहला संस्करण जारी किया, इसमें बताया गया था की ऐप का प्रयोग केंद्र और राज्य सरकार के दोनों अधिकारियों द्वारा “इंट्रा और inter-organisation communication के लिए किया जा सकता है।

आरम्भ में ऐप के उपयोग केवल एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया था परन्तु उसके बाद इस अप्प को iOS उपयोगकर्ताओं के लिए भी जारी कर दिया गया था।

भारत सरकार का इस ऐप को लॉन्च करने का सबसे बड़ा कारण स्वदेशी ऐप को बढ़ावा देना है ताकि भारतीय लोगो को अपने डाटा के लिए सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Sandes App FAQ –

Who launched the Sandesh app? | संदेश ऐप किसने लॉन्च किया?

Government of India (भारत सरकार)

What is a messaging app like WhatsApp in India? | WhatsApp जैसा मैसेजिंग ऐप भारत में कौनसा है।

Sandes App (संदेश ऐप)

Did the Sandes App launch in iOS? |क्या Sandes App IOS में लॉन्च हुआ?

Yes/हां

How to download Sandes App in Android? | Sandes App को एंड्राइड में कैसे download करे?

By downloading the APK File file (APK File डाउनलोड करके)

आखरी शब्द –

संदेश ऐप पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है जिससे हमें हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा बनी रहती है और और हमारे देश का डाटा कहीं बाहर लिक नहीं होता है। इसीलिए हमे इसका उपयोग करना चाहिए हमने आप स्वदेशी ऐप के बार में विस्तार से जानकारी प्रदान की है यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और अपने परिजनों के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि देश को स्वदेशी ऐप का उपयोग करने से सुरक्षा प्राप्त हो सके अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़े :-

  1. Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
  2. Alone Shayari | Jakhm dekar na poochaa karo | जख्म दे कर ना पूछ करो
  3. Inspirational Quotes, Status, Msg About Life And Struggles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *