Birthday Wishes For Sister In Hindi, Happy Birthday Shayari For Sister: इस दुनिया में भाई बहन का रिश्ता बहुत खास और पवित्र होता है। भाई बहन की नोक झोक और लड़ाई झगडे में भी एक दूसरे के लिए बहुत प्यार छुपा होता है। इस जहान में बहन से प्यारा तो कोई दोस्त होता ही नहीं है और बहन की रक्षा के लिए भाई से प्यारा कोई नहीं। भाई ही है जो बहन की हर मुश्किल में उसका साथ देता है और उसकी रक्षा करता है। बहन छोटी हो या बड़ी एक बहन दूसरी बहन की सबसे ज्यादा करीबी दोस्त होती है। भाई बहन या छोटी बड़ी बहने आपस में कितना भी लड़ ले मगर एक दूसरे के बगैर उनका दिल भी नहीं लगता है।
इसीलिए बहन का बर्थडे भाई के लिए और छोटी बड़ी बहनो के लिए बहुत ही खास होता है ये भाई के लिए या छोटी बड़ी बहन के लिए सिर्फ बर्थडे नहीं बल्कि एक त्यौहार की तरह होता है। अगर आपकी बहन का बर्थडे आने वाला है और आप उसके लिए कुछ खास करना चाहते है तो देर किस बात की है अगर आप अपनी बहन को शायरी के अंदाज में विश करेंगे तो उसे बहुत अच्छा और ख़ास लगेगा।
Birthday Wishes For Sister In Hindi and English
हमारे जीवन में बहन का स्थान एक सच्चे दोस्त की तरह होता है जो हर मुश्किल में अपने भाई का साथ देती है तो उस भाई का भी फर्ज होता है की वो अपनी बहन की हर जरुरत को पूरा करे और उसे खुश रखे। जब बहन का जनदिन आता है तो कई भाई उसे अच्छे से अच्छा गिफ्ट देते है ताकि उसकी बहन खुश हो जाए और यदि किसी वजह से या दूर रहने की वजह से वो अपनी बहन को गिफ्ट नहीं दे पाए तो उसे जन्मदिन की बधाइयां देते है और उसके लिए दुआ करते है। अगर आपको wish करने के लिए wishes की जरुरत है तो निश्चिन्त रहे आपको हमारी इस पोस्ट में ढेर सारी heart touching birthday wishes for sister in hindi में मिल जायगी जिसे आप Whatsapp और facebook के जरिये अपनी बहन तक आसानी से पहुंचा सकते है।
जिस तरह से रक्षा बंधन का दिन एक भाई के लिए बहुत ही ख़ास होता है उसी तरह अपनी बहन का बर्थडे भी भाई के लिए बहुत ख़ास होता है या यूँ कहे की भाई के लिए ये एक त्यौहार की तरह होता है। एक बहन अपने भाई का बचपन से ख्याल रखती है उसकी केयर करती है तो भाई का भी फर्ज बनता है की वो भी उसको स्पेशल फील कराये और उसे स्पेशल फील कराने के लिए उसके बर्थडे से बेहतर दिन क्या हो सकता है।
Happy Birthday wishes to my lovely sister
तो देर किस बात की है हमने आपके लिए इस पोस्ट में बहुत सारी birthday wishes for sister in hindi में दी है जिससे आप अपनी बहन को उसके जन्मदिन पर सबसे पहले wish कर सके और उसे स्पेशल फील करा सके।
यहां हमने आपके लिए ढेर सारी शायरियो का संग्रह कर रखा है जिसमे Birthday Wishes For Sister in Hindi, behan ke liye birthday शायरी, Birthday Wishes Shayari For sister, Best Birthday Wishes For sister,Heart touching birthday wishes for Sister in hindi इत्यादि ढेर सारी शायरी लिखी है और कुछ अच्छी Wishes को Images के साथ भी बनाया है। इसे आप अपनी प्यारी बहन को WhatsApp, Instagram, Facebook, twitter आदि पर भेज कर उन्हें सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दे सकते है। उम्मीद करते है की आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आये।
Happy Birthday Wishes For Sister In Hindi
देना मुझे एक प्यारी सी बहन जो हो अलग सबसे
यही मांगी थी सुआ हमने रब्ब से
रब्ब ने भी दे दी एक प्यारी से बहन
और कहा लो सम्भालो ये है अनमोल सबसे
आपके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं
जिसकी शरारतें घरवालों को परेशान करती है
वही शरारतें हमारे चेहरों पर मुस्कान भरती है
उस प्यारी छोटी बहन को जन्मदिन मुबारक
जिसके मुस्कुराने से ही हमारी ज़िंदगी चलती है
Best Happy Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
जन्मदिन की बधाई हो बहन
दुआओं का दिल में सैलाब आया है
फिज़ाओं में मौसमों में शबाब आया है
है दुआ पूरा होगा आपका हर अरमान
जन्मदिन की बधाई बनने आपका ख़्वाब आया है
Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।
ओ मेरी प्यारी बहना
करोड़ों में मिलती है तुम्हारे जैसी बहन
और अरबों में मिलता है मुझ जैसा भाई
हैप्पी बर्थडे मोटी
एक बहन को सबसे ज्यादा खुशी तब होती है,
जब कोई कहता है, तू बिलकुल अपने भाई पर गयी हो।
हैप्पी बर्थडे बहन
Birthday Wishes For Best Friend in Hindi – हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी sister
न निगाहों से न जुबान से न जज्बातों से
न अल्फ़ाज़ों से न गिफ्ट्स न ग्रीटिंग से
Happy Birthday आपको डायरेक्ट दिल से
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
जन्मदिन की बधाई, Best Happy Birthday Wishes SMS in Hindi के लिए यह क्लिक करे।
Sister Birthday Wishes In Hindi
आज की शाम बहुत खास हैं
प्यारी सी सिस्टर के लिए कुछ मेरे पास है
तेरे प्यार की खातिर मेरी बहना
तेरा ये प्यारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ हैं
आज तुम्हारा जन्मदिन हैं
इसीलिए सबसे पहले जश्न बाकि सब बाद में
मेरी बहन तू मेरी शान है,
तुझ पर सब कुछ कुर्बान है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Birthday In Hindi के लिए यह क्लिक करे।
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं, कभी मुझसे झगड़ती हैं
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है
और आज हमारी उसी प्यारी नट्खट बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो
हमे नहीं किसी के दिल में रहना
जान से भी प्यारी है हमे हमारी बहना
जन्मदिन मुबारक हो बहना
Happy Birthday Shayari Image | जन्मदिन मुबारक शायरी के लिए यह क्लिक करे।
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
बात बात पे रोती है, झगड़ती है, लड़ती हैं
नादान सी होती हैं बहन, हैं रहमत से भरपूर
अल्लाह की रहमत होती हैं बहन
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन
Happy Birthday Shayari Sms | Janamdin Mubarak के लिए यह क्लिक करे।
खुशी की मेहफिल सजती रहे
खूबसुरत हर पल खुशी राहे
आप इतना खुश रहे जीवन में कि
खुशी भी आपकी दीवानी रहे
Happy Birthday, Dear Sister
हम आप के दिल मैं रहते है
इसलिए हर दर्द सहते है
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको
इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे बहन कहते है
बर्थडे शायरी – Birthday Shayari के लिए यह क्लिक करे।
Heart Touching Birthday Wishes for Sister in Hindi
वर्षों के इस सफर में मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो तुम
मुझे खुद पर जो भरोसा है उसकी वजह भी तुम हो
हमने साथ में जो हसीं लम्हे गुजारे काश वे
फिर लौट के आ जाएं
तुम्हें जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना
Happy Birthday Shayari in Hindi | हैप्पी बर्थडे शायरी के लिए यह क्लिक करे।
🎂हर मुश्किल आसन हो🎂
हर पल में खुशियां हो
हर दिन आपका खुबसूरत हो
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
कभी आँखों से टप टप आँसू बहते हैं
कभी जिसके ओंठ मंद मंद मुस्काते हैं
उस नादान सी मेरी प्यारी बहना को
जन्मदिन की हम लाखों बधाई कहते हैं
Happy Birthday Wishes, Wish you a very happy birthday के लिए यह क्लिक करे।
मेरी प्यारी बहन कभी मुझसे लड़ती हैं
तो कभी झगड़ती हैं
लेकिन हमारी हर बात को समझने का हुनर भी
एक बहन ही रखती है
आज हमारी उसी प्यारी, राजदुलारी बहन को जन्मदिन मुबारक हो
Happy Birthday Sister
ये समय कुछ खास है
बहन के हाथों में आज भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास भी कुछ खास है
तेरी ख़ुशी की खातिर मेरी बहना
मेरा आशीवार्द हमेंशा तेरे साथ है
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
Birthday Wishes for younger sister
मेरी राह के कांटे चुनकर फूल वो सजाती है
कोई भी उलझन हो मेरी याद वो ही आती है
खुद के सपने भूले वो सबके ख्वाब जगाती है
मेरी बड़ी बहन मेरे सुख दुख की साथी है
जन्मदिन मुबारक हो बड़ी बहन
उनसे मिली जीवन में सीख, बड़ी बहन का पूरा प्यार
मेरे हक के लिए लड़ी हो, दीदी तुम सचमुच बड़ी हो
कितने तूफान गुजर चुके हैं, आज भी जमकर खड़ी हो
आपको देखूं तो लगता है घर की सबसे मजबूत कड़ी हो
आपके लिए दुआ रब से, जीवन खुशियों की झड़ी हो
हैप्पी बर्थडे मेरी बहना
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है
बात बात पे रोती है, झगड़ती है, लड़ती हैं, नादान सी होती हैं बहन
हैं रहमत से भरपूर, अल्लाह की रहमत होती हैं बहन
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहन।
Life का हर Goal रहे आपका Clear
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear
Enjoy your day my Dear
Happy Birthday My Cute Sis
बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे
टलती रहें आपकी बलाएं सारी
यही दुआ है हमारी।
हैप्पी बर्थडे बहना
Long birthday message for sister
कितना प्यारा कितना न्यारा रिश्ता रब ने बनाया है
मेरे सर पर साया बनकर सदा प्यार बरसाया है
दिल चाहे आपको दुनिया भर की दुआएं देन
रब करे सदा हंसती रहे मेरी प्यारी बहना
हैप्पी बर्थडे प्यारी दी
रब से बस इतनी दुआ हैं तेरे लिए की
तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो
हैप्पी बर्थडे बहना
सूरज की तरह चमकते रहो
फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है आज
कि बहन आप सदा खुश रहो
कोई भी तकलीफ हो तो मुझसे बोलना
बस तुम जन्मदिन की पार्टी देना मत भूलना
🎂हैप्पी बर्थडे🎂
सब से अलग हैं बहन मेरी
सब से प्यारी है बहन मेरी
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
Happy Birthday Sister
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
Happy Birthday Didi
नन्हीं गुड़िया तुझ से घर में रौनक बसती है
खुशियाँ छा जाती है घर में जब तू हँसती है
कभी ना रूठे तुझसे ये मुस्कुराहटें ये हँसी
तेरे मुस्कुराने से हमारे दिल की धड़कन चलती है
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियो ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो बहन जन्मदिन तुम्हारा आया
ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें
आरज़ू करते हो आप जिन खुशियों की
वह खुशियां हमेशा आपके क़दमों में हो
भगवान् आपको वह सब हक़ीक़त में दे
जो सोचा कभी आपने सपनों में हो
जन्मदिन की ढेरो बधाई बहन
Birthday Wishes For Elder Sister
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे
लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के
रूप में साथ देती है
खुशियों के बादल तेरी जिंदगी में हमेशा आये
यह दुआ हैं मेरी की इस साल का जन्मदिन
तेरा सबसे खास बन जाये
Happy Birthday Pyari Bahena
रंगों भरी तुम्हारी मुस्कान, दिल भरा प्यार से
मैं डरती मार से आपकी और आप मेरे उधार से
बड़ी बहन हो आप मेरी और आपका यही फर्ज है
तुम्हारे बिना इस गरीब को वरना देता कौन कर्ज है
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ
हम और तुम मिलकर होंगे कभी ना जुदा
जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा
तुझपर अपनी जान भी देंगे है ये इरादा।
खिलते गुलशन से पूछिए कि रंग कहां से लाता है
सूरज को देखो और पूछो चमक कहां से पाता है
कहेंगे दोनों तेरे घर में एक प्यारी लड़की रहती है
जिसके साथ तेरा प्यारा सा बड़ी बहन का नाता है
खुशी की मेहफिल सदा सजती रहे
खूबसुरत आपका हर पल रहे
आप इतना खुश रहे ज़िन्दगी में कि
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन मुबारक हो बहन
खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको
Happy Birthday to You
Birthday Wishes For My Sister In Hindi
ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है
रिश्ता खुशीयों से भी अनमोल हो जाता है
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है
तुम मेरा सहारा हो, मेरी ताकत
मेरी दोस्त और मार्गदर्शक भी हो
इस दुनिया में मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं
ऊपरवाला तुम पर अपना सारा प्यार लुटा दे
किस्मत तुम्हारा साथ दे
हेप्पी बर्थ डे बहना , हमेशा हँसती रहना
बहन मेरी है चमकता सितारा
मिले उसको खुशियों का ज़हान सारा
हर कामयाबी उसके कदम चूमे
ख़ूबसूरत हो उसकी ज़िंदगी का हर एक नज़ारा
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो
जन्मदिन की बधाई
जो मुझको खूब हँसाती है
हर मुश्किल में साथ निभाती है
उस का जन्मदिन मैं खास मनाऊँगा
जो बहन मेरा जन्मदिन खास बनाती है
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
तेरे जन्मदिन पर केक कटेगे बड़ा सा
Happy Birthday My Sister
Birthday Wishes Shayari For Sister Hindi
बहन भाई का रिश्ता सबसे खास होता है
चाहे दूर भी हों तो पास होने का एहसास होता है
अक्सर दूरियों से रिश्तों में प्यार कम हो जाता है
मगर बहन भाई का रिश्ता हमेशा दिल के पास होता है
तेरे हर ग़म को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी तूझको हसाऊँगा मैं
मुस्किलों में गले से लगाऊँगा मैं
हर दर्द से तूझको बचाऊँगा मैं
लाख कांटे क्यों ना हो मेरी राम मैं
मगर तेरी खुशी के लिये बहन
उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊँगा मैं
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं
माना आप बड़ी दीदी हो हुक्म फिर भी चलाया ना करो
माना जन्मदिन है मैडम का पर इतना इतराया ना करो
मैं बताना चाहता नहीं पर चलो तुम एक अच्छी बहना हो
माफ करना शैतानी मेरी या कह दो जो कुछ कहना हो।
Happy Birthday dear sister
कुछ मीठी यादें छोड़कर, वो बचपन चला गया
तुमने ही मेरे बचपन को, सबसे खास बनाया था
वो दिन गुजर गए, मगर यादों के निशान बाकी हैं
तुम्हारा आने वाला कल बहुत हसीं हो
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है
Emotional birthday Wishes for Sister
लड़ना झगड़ना फिर एक दूसरे को प्यार से मनाना
दूर रह रहकर भी भाई बहन का रिश्ता निभाना
खुदा सदा सलामत रखना मेरी प्यारी बहन को
देना खुशियाँ ही खुशियाँ उसको ग़मों से कभी मत सताना
मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन मुबारक हो
दीपक में अगर नूर न होता
तनहा दिल इतना मजबूर न होता
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता
घर भी महक उठता है, जब मुस्कुराती है बहन
होती है अजीब सी केफियत, जब छोड़ के चली जाती है बहन
घर लगता है सुना सुना, कितना रुला जाती है बहन
बहोत चंचल बहोत खुशनूमा-सी होती बहन
नाजूक सा दिल रखती है, मौसम सी होती है बहन
बात बात पे रोती है, लड़ती है, नादान-सी होती है बहन
है रहेमत से भरपूर, भगवान की रहेमत होती है बहन
खुदा हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकता
इसलिए खुदा ने एक माँ बनाई
हर वक्त माँ हमारे साथ नहीं हो सकती
इसीलिए खुदा ने एक बहन बनाई
खुदा की बनाई उस प्यारी बहन को जन्मदिन की ढेरों बधाई
छोटी छोटी बातों पर तुम बड़ा मुहं बनाती हो
मेरी शिकायत सीधा पापा तक पहुंचाती हो
तुमको पता नहीं है, तुम फिर मुझको प्यारी हो
मेरे दिल का चैन हो तुम मेरी राजदुलारी हो
मेरी बहन का जन्मदिन आया
दिल मेरा खुशियों से भर आया
अब तो पार्टी दे दो बहना
हैप्पी बर्थडे वाला हमने भी गाना गाया
इस कायनात के आगे भी कोई जहान होगा
लेकिन आप के जैसा प्यारा वहाँ भी कोई नहीं होगा
Hindi birthday Wishes for sister
प्यारी प्यारी सूरत उसकी पर शैतान की नानी है
मेरी छोटी बहना अभी दुनिया से अनजानी है
खुदा करे उससे दूर रहें दुनिया की सारी बलाएं
सारे मौसम उसके जीवन में खुशियां लेकर आएं
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए
आपको कोई कभी रुला ना पाए
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
खुशी की झील में कश्ती हो तुम्हारी
बड़ी ही असरदार हस्ती हो तुम्हारी
जन्मदिन की यही दुआ है बड़ी बहन
खुशियों भरी गृहस्थी हो तुम्हारी
हैप्पी बर्थडे बहन
जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक
खुशियों की हर हलचल मुबारक
बहिन हर दिन हो आपका जन्मदिन जैसा
आज मुबारक आने वाला कल मुबारक
मेरी किस्मत अच्छी है जो आप मेरी बहन हो
ख़ुदा का लाख लाख शुक्रिया जो आप मेरी बहन हो
खुशियाँ जन्मदिन की मुबारक हो आपको
जो सबसे ख़ास है मेरे लिए वो आप मेरी बहन हो
कितनी प्यारी कितनी सिंपल बड़ी बहन हमारी है
जन्मदिन है आज उनका हमने कर ली तैयारी है
खुदा करे उन्हें कभी किसी की नजर ना लग जाए
भर जाए घर सारा उनका इतनी सारी खुशियां आएं
जन्मदिन मुबारक हो बहन
Short birthday wishes for sister
ज़िंदगी आपकी हर ग़म से दूर हो
आपकी ज़िंदगी में खुशियों का नूर हो
मुस्कुराहटें इतनी मिले आपको ज़िंदगी में
कि आपका हर पल मुस्कुराने को मजबूर हो
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारी बहन मेरी हैं
चंदन सी महके ये खुशियाँ आपकी
सदा रहे सलामत ये खुशियाँ आपकी
जन्मदिन पर मिले बधाईयाँ जितनी भी
वो बनकर आए खुशियाँ आपकी
रौनक जहान में तुमसे ही लगती है
थोड़ा सा प्यार है थोड़ी सी सख्ती है
बड़ी बहन का होना जीवन में जैसे
फूलों के शहर में अपनी बस्ती है
Happy Birthday dear sister
उनसे मिली जीवन में सीख बड़ी बहन का पूरा प्यार
जगमग रहे जिंदगी उनकी, जिनसे है दुनिया में बहार
जन्मदिन के मौके पर क्या दूं तुमको प्यारी बड़ी बहना
हंसती झूमती रहो सदा तुम और तुम्हारा सारा परिवार
बहन नहीं तुम फरिश्ता हो
तुम महकते फूलों का गुलदस्ता हो
सदा मुस्कुराते ही रखे खुदा तुम को
मेरे दिल का तुम सबसे करीब का रिश्ता हो
आसमान पर सितारे हैं जितने
उतनी जिन्दगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
बहन मेरी है हजारों में एक
मुस्कुराहटें उसकी है लाखों में एक
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक
Heart touching birthday Wishes for cousin sister
आपने मुझे बहुत कुछ सिखलाया है
तब जाके मुझे जीना आया है
मेरी बहन तुझे ख़ुदा सलामत रखे
तुझको पाकर मैंने सारा जहान पाया है
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास आप जैसी बहन होती है
बहन एक टीचर भी होती है और दोस्त भी
आपने मुझे सिखाया है बहुत कुछ
आपसे मैंने पाया है बहुत कुछ
काश मै दुआ मांगूं और दीदी कहें
तेरी दुआ का असर आया है बहुत कुछ
जन्मदिन मुबारक हो बहन
ये हैं राजदुलारी और लगती है शरीफ शक्ल इनकी
घोड़े बेचकर बचपन में ही सो गई थी अक्ल इनकी
सबके सिर में दर्द करें ये और फिर दवा भी लगाएं
अपनी चॉकलेट खत्म करके मेरी पर नजर टिकाएं
फिर भी इनकी मासूम हरकतों पर आता है प्यार
जन्मदिन मुबारक हो छोटी बहन को बार-बार
मेरे हिस्से की भी माँ से मार खाने वाली
मेरी गलती को माँ से छुपाने वाली
जन्मदिन मुबारक हो उस बहन को
जो है मुझे सही और गलत में फर्क बताने वाली
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली
तेरे लिए चाहे दुनिया के सारे दर्द सहूँगा
पर हर जन्म में तुझे अपनी बहन चाहूँगा
पूछे अगर कोई मुझे सबसे प्यारा कौन है
तो मैं सबसे प्यारी मेरी बहन कहूँगा
Birthday Wishes For Sister in English
Sis, you have always been there for me
On your birthday
I just want to say thank you
I love you, and anything
The superheroes are just one in a thousand
Sisters like you’re one in life
Flower, stars, everyone says,
My sister is one in a million
We have to be with you
Happy birthday my sweet sister
Can you remember that how
we used to smile in our old days?
You still have that pleasant style
of smiling and that’s why
Happy Birthday Sister
In the garden of my life
my sister is the most beautiful flower
May you shine brightly and gladden us with
your beauty and warmth!
Happy birthday Sis
Sisters are very similar
to the best friends
Often you never know that
they are keeping a close and caring eye on you
so that nothing can bother your happiness
A sister shares your birthday and
you share hers and that makes everybody happy.
Happy Birthday
Hey, you are my cute Loving Sister
For you every day I find plenty of
reasons to be delighted.
Happy Birthday Sister
Birthday Wishes for Sister
To my sister and best friend for life
I wish you the best birthday ever and another year
filled with good fortune and blessings.
Happy birthday Sis
A sister is like a different flower
from the same garden that’s why
the sun was shining so tenderly on your side
Happy Birthday
Every difficult are easy
Happiness in every moment
You are beautiful every day
So be it your whole life
You are my best buddy
Happy birthday sweet heart
Sis, you have always been there for me
On your birthday,
I just want to say thank you
I love you, and anything
you need is yours
Happy Birthday
I remember the struggles we had,
I remember the joys we discussed
Now, on your birthday, here’s a particular wish
that you always stay happy and blessed.
A true sister is the very embodiment of love and care
I know this is true because I’m lucky
enough to be your brother
Have a wonderful birthday
I am so thankful to have a sister like you in my life
Celebrate your birthday in a big way
You have always deserved the best
A loving sister like you
can bring me the faith that
I’m never alone because you are always beside me
Happy Birthday
Thanks for being the perfect
companionon the rides of SISTERSHIP.
I always felt out of this globe when we were together
Happy Birthday
Happy Birthday Wishes for sister
A birthday cake is always good
but to me, a sister with a birthday
cake is undoubtedly great
Happy Birthday Sister
Wishing you all the great things in life
hope this day will bring you an extra share of all
that makes you happiest
Happy Birthday
I steal and snatch things from you all year round
So your birthday is a great time to give you
a gift and return the favor
Happy birthday dear sister
I wish you a very happy birthday
May life lead you to great happiness, success, and hope
that all your wishes come true! enjoy your day
I steal and snatch things from you all year round
So your birthday is a great time to give you a gift
and return the favor
Happy Birthday dear sister
Sisters fill your soul with bright sunshine
and your heart with laughter and joy
Happy Birthday to You
Sometimes maybe you fight with the sisters
but you finish it up like a best friend
आखरी विचार (बहन को जन्मदिन की बधाई) :-
दोस्तो, उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा दी गयी Happy Birthday Wishes For Sister in Hindi और Birthday Shayari For Sister in Hindi खूब पसंद आये होंगे। ये सभी Wishes हमने खास आपके लिए चुने है ताकि आप अपनी बहन को स्पेशल फील करा सके।
अगर आपको हमारा ये Article (Birthday Wishes For Sister in Hindi) पसंद आये तो इसे आप अपने WhatsApp, instagram ,Facebook और Other Social Media Platforms पर शेयर जरूर करे और आपको ये Hindi Sister Wishes कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये।
यह भी पढ़े :-
- Best Happy Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं
- Birthday Wishes For Son in Hindi & English | बेटी के जन्म पर बधाई
- Miss You Shayari, Miss You Shayari Image, Yaad Shayari In Hindi
- Sad Shayari For Love, दुखद शायरी! Top 300+ Hindi Sad Shayari
- अकेलापन शायरी
- अनमोल वचन
- खेलकूद
- गुड मॉर्निंग शायरी
- जन्मदिन की शुभकामनाएं
- जीवन परिचय
- टेक्नोलॉजी
- त्योहार और उत्सव
- दुखद शायरी
- निबंध
- मिस यू शायरी
- याद शायरी
- योजना
- लव शायरी
- वैलेंटाइन्स दिवस
- शुभकामनाएँ
- सॉरी शायरी
- हिंदी कहानियां
- हिंदी शायरी