शायरी क्या है? शायरी और ग़ज़ल में अंतर क्या है? | Shayari kya hai? Shayari or gazal me difference kya hai

शायरी क्या है, what is shayari

शायरी क्या है? ग़ज़ल और शायरी में अंतर क्या है? जानिये हिंदी में।

हिंदी शायरी क्या है (Hindi Shayari Kya Hai)

हिंदी शायरी एक ऐसा माध्यम है जो लोगो की भावनाओ उनकी फीलिंग को शायरी के जरिये आसानी से बता सकते है। शायरी के रूप में कही गयी बाते दिल और दिमाग पर बहुत तेज और जल्दी असर डालती है और हम किसी के भी अहसास को शायरी के जरिये आसानी से समझ जाते है। शायरी के जरिये जो बात कही जाती है वो सीधे दिल को छू जाती है। भारत में अनेक शायरों ने अपनी शायरियो से लोगो के दिलो को जीता है और उन्हें शायरी के माध्यम से सीधी राह भी दिखाई है। शायरी के जरिये लफ्ज़ो को नया और ख़ास रुतबा मिलता है।

Best Love Shayari Hindi, True Love Status, Love Sms – लव शायरी हिंदी में पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

शायरी का अर्थ –

“शब्दों की ऐसी रचना जिससे मन उसमे लीन होकर उस भाव में डूब जाता है।”

शायरी का इतिहास और शायरी का दौर कब से शुरू हुआ –

हमारे देश भारत में कलाओ का भण्डार भरा पड़ा है। यहां कई भारतीय कलाकारों और कलाओ की पैदाइश हुई है जो अपनी अलग पहचान रखते है यहां कई भारतीय संस्कृति की कलाएं एक दूसरे में सिमटी हुई है। भारत में शायरी का दौर मुग़ल संस्कृति से चला आ रहा है। शायरी मुग़ल संस्कृति से मिली हुई है जो भारत में बहुत प्रसिद्ध हुई और लोगो ने इसे बहुत सराहा है।

वैसे तो शायरी कविता का ही एक रूप है परन्तु शायरी में शब्दों का जो समावेश किया गया है वो दिल को छू जाने वाला है। शायरी पढ़ने का जो लुत्फ़ है उसका अलग ही मजा होता है जो लोगो के दिलो दिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाता है। शायरी में उर्दू के अल्फाजो का इस्तेमाल किया गया है जो हमे कई सारी जबान में छिपी हुई गहराइयों को महसूस कराती है।

शायरियां कैसी दिखती है –

❤ तू चाँद मैं💖सितारा होता❤
❤आसमान में एक💖आशिया हमारा होता।❤
❤लोग तुझे दूर से💖देखा करते और❤
❤सिर्फ पास रहने का💖हक हमारा होता।❤

शायरियां कैसी दिखती है

Sad Shayari For Love, दुखद शायरी! Top 300+ Hindi Sad Shayari पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

❤आग लगी दिल💖में जब वो खफ़ा हुए❤
❤एहसास हुआ तब, 💖जब वो जुदा हुए।❤
❤करके वफ़ा वो हमे💖कुछ दे न सके❤
❤लेकिन दे गये बहुत💖कुछ जब वो वेबफा हुए।❤

शायरी बताइए, Shayari and Ghazal in Hindi

Latest Cute Love Quotes Love Shayari in Hindi, English. True Love Quotes Status, Sms पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

❤जब खामोश आँखों💖से बात होती है❤
❤तो ऐसे ही मोहब्बत💖की शुरुआत होती है।❤
❤तेरे ही ख्यालों💖में खोये रहते हैं❤
❤न जाने कब दिन💖और कब रात होती है।❤

हिंदी शायरी क्या है, shayari hindi

Latest Love Shayari Image In Hindi 2021, Heart Touching Love Shayari पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

अच्छी और बेहतरीन शायरी –

एक प्रकार से शायरी उर्दू कविता ही होती है जिसका मक़्सद लोगो की किसी भी तरह की भावनाओ को अपनी शायरी के जरिये महसूस कराना है। इस लेख में आपको ऐसी शायरी पढने को मिलेगी जिससे आप अपनी सच्ची भावनाओ को महसूस कर किसी को भी अपने दिल की बात बहुत आसानी से समझा सकते है। शायरी की खास बात ये है की इसमें जिन अल्फाज़ो का इस्तेमाल किया गया है इससे दो लोगो के बीच बहुत अच्छा रिश्ता बन जाता है ख़ास कर जो एक दूसरे को चाहते है पर अपने दिल की बात ब्यान नई कर पाते वो शायरी के माध्यम से अपने दिल की भावनाओ को व्यक्त कर सकते है।

आज कल हर कोई अपने फेसबुक / ट्वीटर / इंस्टाग्राम / व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के लिए नयी और दिल को छू जाने वाली शायरियां ढूंढ़ते है , हम आपको ऐसी शायरी से रूबरू करायगे जिससे पढ़कर आपका दिमाग ताजा हो जायगा और आप इसे अपनी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड , पति-पत्नी और अपने दोस्तों या अन्य के साथ शेयर कर सकते है। 

शायरी कई प्रकार की होती है ( Types of Shayaris )–

  1. Love Shayari (लव शायरी )
  2. Sad Shayari ( उदास शायरी )
  3. Sorry Shayari (माफ़ी शायरी )
  4. Funny Shayari (फनी शायरी )
  5. Bewafa Shayari ( बेवफा शायरी )
  6. Dosti Shayari ( दोस्ती शायरी )
  7. Khushi Shayari ( ख़ुशी शायरी )
  8. Attitude Shayari ( घमंड शायरी )
  9. Haq Shayari ( हक़ शायरी )
  10. Duaa Shayari ( दुआ शायरी )
  11. Ankhein Shayari ( आंखें शायरी )
  12. Right Shayari ( राइट शायरी )
  13. Aansu Shayari ( आंसू शायरी )
  14. Maa baap Shayari ( माँ बाप शायरी )
  15. Shaadi Shayari ( शादी शायरी )
  16. Friendship Shayari ( फ्रेंडशिप शायरी )
  17. Bachpan Shayari ( बचपन शायरी )
  18. Break up Shayari ( ब्रेक-अप शायरी )
  19. Yaad Shayari ( याद शायरी )
  20. Alone Shayari
  21. Akelapan Shayari ( अकेलापन शायरी )
  22. Jeet Shayari ( जीत शायरी )
  23. Taarif Shayari ( तारीफ़ शायरी )
  24. Good Morning Shayari ( गुड मॉर्निंग शायरी )
  25. Best Good Evening Shayari  (गुड इवनिंग शायरी )
  26. Good Night Shayari ( गुड नाईट शायरी )
  27. Two Line Shayari ( दो लाइन शायरी )

Miss You Shayari, Miss You Shayari Image, Yaad Shayari Hindi में पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

गज़ल क्या होती है –

गज़ल अरबी अदब की बहुत प्रसिद्ध कविता है जो कई सारी जबानो में लिखी गई है जैसे उर्दू, हिंदी, नेपाली, फारसी आदि। परन्तु जो उर्दू जबान में लिखी गई गजले है उनकी बात ही अलग है।

आज के दौर में जो लोग संगीत गाने वगैरा का शोक रखते है उतना ही कई शौकीन लोग गजल को भी बहुत पसंद करते है।

गज़ल का अर्थ –

गज़लका अर्थ औरत है इसका मतलब अपने प्रेमी या माशूक का जिक्र करना उसकी तारीफ़ करना औरत की खूबसूरती की बात करना होता है। प्रांरभ में तो गजल इसी अर्थ को देखते हुए लिखी जाती थी परन्तु अब गजल का नया दौर शुरू हो गया है अब जिंदगी के हर रूप में गजल लिखी जा रही है जो गजल के शौकीन लोगो के दिलो पे राज कर रही है। आज के दौर में लोग गीत और गानो के साथ-साथ गजलों का भी शोक रखने लग गए है जिससे गजल को भी अब ज्यादा महत्व मिलने लग गया है।

गजल शेरो का एक समूह होता है जिसके अंदर एक ही बहर और वजन के मुताबिक शेर होते है। ये शेर एक दूसरे से जुदां होते है यानी एक शेर का दूसरे शेर से कोई ताल्लुक नहीं होता है। एक गज़ल में 5 से 25 शेर लिखे जा सकते है।

दो लाइनों में जो शेर लिखे जाते है ये किसी एक गजल का हिस्सा होते है जिनका किसी और शेर से कोई ताल्लुक नहीं होता है। ये शेर अपने आप में मुकम्मल होते है।

Best Happy Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।

गजल के कई हिस्से होते है –

मिसरा – शेरो की हर पंक्ति को मिसरा कहा जाता है।

रदीफ़ – शेर में  बार बार आने वाले अल्फाजो को रदीफ़ कहा जाता है।

क़ाफ़िया – शेरों में जो अल्फाज तुकबंदी करते हैं उन्हें क़ाफ़िया कहते हैं।

मतला –   ग़ज़ल के पहले शेर को मतला कहा जाता है।

मक़्ता  – ग़ज़ल के अंतिम शेर को मक़्ता कहा जाता है।

दीवान – ग़ज़लों के समूह को दीवान कहा जाता है।

शाही बैत –  गजल का सबसे उम्दा शेर शाही बैत कहलाता हैं।

Happy Birthday Wishes For Brother In Hindi | भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए यह क्लिक करे।

ग़ज़लें-

ये जो है हुक्म मेरे पास

💜ये जो है हुक्म मेरे पास न आये कोई,
इसलिए रूठ रहे हैं कि मनाये कोई💜

💜ताक में है निगाह-ए-शौक खुदा खैर करे,
सामने से मेरे बचता हुआ जाए कोई💜

💜हाल अफ़लाक-ओ-ज़मीन का जो बताया भी तो क्या,
बात वो है जो तेरे दिल की बताये कोई💜

💜आपने दाग़ को मुँह भी न लगाया अफसोस,
उसको रखता था कलेजे से लगाये कोई💜

💜हो चुका ऐश का जलसा तो मुझे ख़त भेजा,
आप की तरह से मेहमान बुलाये कोई💜

~ दाग देहलवी ~

शायरी और गजल के बीच अंतर क्या है ( Difference between Shayari and Ghazal in Hindi)

Sad Shayari In Hindi Font, Sad Feeling Shayari Hindi में पढ़ने के लिए यह क्लिक करे।

गजल और शायरी दोनों की पैदाइश ही उर्दू से हुई है। आज के दौर में ये सभी जबानो में लिखी जा रही है परन्तु उर्दू के शब्दों से ये और भी बेहतरीन बन जाती है। बहुत से लोग शायरी और गजल को एक ही मान लेते है परन्तु इनमे कई तरह का अंतर पाया जाता है तो आज हम शायरी और गजल में क्या अंतर है ये बतायगे।

शायरी और गजल में अंतर (Shayari VS Ghazal)

शायरीग़ज़ल
1.शायरी को संगीतमय तरीके से बोला या लिखा जाता हैं।जबकि ग़ज़ल में अलग अलग शेर को अलग अलग भाव द्वारा पढ़ा जाता हैं।
2.शायरी दो पंक्ति की एक कविता होती हैजबकि गजल लम्बी या बड़ी कविता होती है जिसमे 5 से लेकर 25 शेर होते है।
3.शायरी अपने आप में आजाद कविता हैजबकि गजल कई शेरो से मिलकर बनी होती है।
4.शायरी में बहर की कोई जरुरत नहीं होती हैजबकि ग़ज़ल में बहर का इस्तेमाल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि बहर के बिना गजल पूरी नहीं की जा सकती हैं।
5.शायरी में मिसरा और मतला का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैंजबकि गजल में मिसरा और मतला का इस्तेमाल किया जाता है।
6.शायरी में काफ़िया और रदीफ़ का इस्तेमाल सिर्फ पहली, दूसरी और चौथी पंक्ति में ही किया जाता हैजबकि ग़ज़ल में मतले के दोनों लाइन में काफ़िया और रदीफ़ होता है और बाकी सभी शेरो में सिर्फ दूसरी पंक्ति में ही काफ़िया और रदीफ़ पाया जाता हैं।
7.शायरी के अंदर पूरी शायरी का एक ही भाव प्रकट किया जाता हैंजबकि ग़ज़ल में हर एक शेर का भाव अलग अलग होता हैं।
8.एक शायरी गजल का एक शेर और मतला नहीं बन सकती हैंजबकि गजल का मतला और एक शेर मिलकर एक शायरी जरूर बना सकते है
9.शायरी को संगीतमय लय से पढ़ा जाता हैजबकि गजल को वाद्य यंत्रों के साथ गाया जाता है।

शायरी के लिए आखरी शब्द –

शायरी क्या है और ग़ज़ल और शायरी में अंतर क्या है ? इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने इस लेख में दी है यदि आपको यह लेख शायरी क्या है पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों आदि के साथ जरूर शेयर करे और अगर इस लेख से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़े :-

  1. Miss You Shayari, Miss You Shayari Image, Yaad Shayari Hindi
  2. Funny Love Shayari For Boyfriend, Sun Pagle
  3. Good Morning Shayari, SMS In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *