Happy Holi wishes Quote
Colors of Holi symbolize the colors of love, trust,

May God paint your life with the beautiful colors of a rainbow, and you become as colorful as a blooming flower.

Colors up your life with this Holi. Happy Holi to you all.–Happy Holi

Life is the most colorful festival, and enjoy all the days with full of happiness.–Happy Holi

I always feel happy whenever Holi comes because Holi gives mewing to fly in the air with all colors of the festival.–Wish you a very Happy Holi

Wishing you and your family a fabulous Holi. May the festival bring excitement in your life.–Wish you a very Happy Holi

Burn all negativity & bring all positivity in life. Celebrate this Holi with vibrant colors.–Happy Holi

Holi is the time to celebrate the most beautiful feeling called love. Let’s take a dip in the water of love…..Happy Holi

May God paint your life with the beautiful colors of a rainbow, and you become as colorful as a blooming flower.

Happy Holi wishes in Hindi
कुछ लोगो की यह भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान् कृष्ण ने पूतना नामक राक्षसी का संहार किया था । हाली से जितनी भी पौराणिक कथाएं जुड़ी हों, मगर मेरी समझ में लोग होली का त्योहार वसन्तोत्सव या नये सम्वत् के प्रारम्भ की खुशी में मनाते हैं । यह त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा को मनाया जाता है । पूर्णिमा से एक माह पूर्व से ही लोग गांव के बाहर एक निश्चित एवं सुनसान स्थान पर जलावन इकट्ठा करते हैं । उस जलावन की ढेर को पूतना या होलिका का प्रतीक मानकर फाल्गुन पूर्णिमा की रात्रि को उसे जलाया जाता है ।
सुबह, यानी नये साल का प्रथम दिन सबसे पहले मिट्टी का घोल एक – दूसरे को लगाते हैं । दोपहर को स्नान के उपरान्त नये कपड़े पहनकर लोग रंग – अबीर खेलते हैं । सभी के घर इस दिन अच्छे – अच्छे पकवान बनाये जाते हैं । इस त्योहार की रीति है कि लोग मित्र एवं पड़ोसियों के घर जाते हैं , उनसे गले मिलते हैं तथा उनके साथ बैठकर खाते – पीते हैं । यदि किसी से कोई मनमुटाव हो, तो उसे धो डालने का यह बड़ा ही अच्छा मौका है । होली के अवसर पर गाये जाने वाले विशेष गीत होते हैं, जिन्हें लोग डफली, झाल आदि बजा – बजाकर गाते हैं ।
Holi Quotes in Hindi
भारतीय साहित्य में होली का बहुत चित्ताकर्षक वर्णन हुआ है । क्या कबीर, क्या सूर, क्या निराला – सबने इसका बड़ा ही मनोहारी चित्रण किया है । कबीर कहते हैं – ‘नित मंगल होरी खेलो ।’ सूर कहते हैं – ‘खेलन हरि निकले ब्रज होरी । ‘गोस्वामी तुलसीदास कहते है – ‘खेलत वसन्त राधाधिराज। ‘यह तो विद्वान भक्तों का होली ज्ञान है । लेकिन गांव की गलियों में ढोल – मंजीरे पर गंवई भाषा में गाया जाने वाला होली गीत कम मधुर नहीं होता है
अवध में राम खेले होरी ।
किनका हाथे कनक पिचकारी, किनका हाथे अबीर – झोरी ।
राम के हाथे कनक पिचकारी, लछमन हाथे अबीर झोली ।
अवध में राम खेले होरी ।
होली की विसंगति
कुछ लोग इस सुखद पर्व को हंगामे और फूहड़पन में बदल देते हैं । रंग – अबीर एक – दूसरे को प्रसन्न करने के लिए डालना चाहिए न कि परेशान करने के लिए । कहीं – कहीं तो यह साम्प्रदायिक दंगों का भी रूप ले लेता है । होली के दिन अत्याधिक नशे का सेवन कर अश्लील हरकतें नहीं करनी चाहिए । यह निन्दनीय है । नये सम्वत् के आरम्भ के दिन हमें खुशियां बांटनी चाहिए न कि अश्लील हरकतें करनी चाहिए ।
निष्कर्ष
होली त्योहार का सूक्ष्म भाव है कि अपने क्रोध, ईर्ष्या एवं वैर – भाव को होलिका की अग्नि में जला डालना चाहिए । उन दुगुर्गों के जल जाने के उपरान्त ही हमारे जीवन में आनन्द एवं खुशी के रंग चढ़ सकेंगे ।
यह भी पढ़े –
- Motivational Quotes in Hindi – हिंदी मोटिवेशनल क्वोट्स और विचार
- होली त्यौहार पर बहुत खूब शायरी | Holi Festival Shayari, SMS In Hindi Images
चलो होली मनायें, चलो एक-दूसरे को रंग लगायें! Happy Holi