
Holi Wishes in Hindi ऋतुओं में वसन्त का, फूलों में गुलाब का, रस में शृंगार का जो स्थान है, वही स्थान हिन्दुओं के त्योहारों में होली का है । दीपावली में बच्चे दीप जलाकर तथा पटाखे छोड़कर आनन्दित होते हैं । दुर्गापूजा में बुजुर्ग मां दुर्गा का ध्यान कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करते हैं, तो होली में जवान लोग अपनी सांसारिक चिन्ताओं को भूलकर वसन्त की बहार में अलमस्त हो जाते हैं । सारांश यह है कि दीपावली बचपन का, दुर्गापूजा बुढ़ापे का और होली अलमस्त जवानी का प्रतीक पर्व है ।
The Festival of Holi – होली का इतिहास
Indian Holi Festival होली से अनेक पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं, जिनमें प्रह्लाद और होलिका की कथा सबसे प्रमुख है । हिरण्यकश्यप नाम का एक बड़ा दुष्ट राजा था । वह ईश्वर भक्तो से द्वेष रखता था। उसने अपने राज्य में मुनादि करवा दी थी कि सभी नारायण स्थान पर मेरी पूजा करें । पर उसी का पुत्र प्रह्लाद नारायण का भक्त निकला । प्रह्लाद नारायण को भजना छोड़ दे, इसके लिए हिरण्यकश्यप ने अनेक उपाय किये । भक्त प्रह्लाद को मार डालने के लिए कई षड्यन्त्र रचे ।
हिरण्यकश्यप की एक बहिन होलिका थी । उसके पास एक चादर थी, जिस पर आग का प्रभाव नहीं पड़ता था । हिरण्यकश्यप के निर्देशानुसार होलिका प्रह्लाद को लेकर आग में जा बैठी । लेकिन भगवत कृपा से परिणाम उलटा हुआ । होलिका जल गयी और प्रह्लाद बच गया । होलिका के जल मरने और प्रह्लाद की जान बच जाने की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है । Happy Holi 2022
Holi Wishes in Hindi for friends

ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग, सबसे पहले भिजवाया है!
यह भी जरूर पढ़े :- होली त्यौहार पर बहुत खूब शायरी | Holi Festival Shayari, SMS In Hindi Images
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली!
यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!
गुजिया की महक आने से पहले, रंगों में नहाने से पहले, होली के नशे में गुम होने से पहले, हम आपसे कहते हैं, हैप्पी होली सबसे पहले
Happy Holi Status
दिलो के मिलने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगो में डूब जाने का मौसम है।
Happy Holi
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार..
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
सतरंग रंग लिए आए होली, गॉव शहर में छाई होली, रंगों में दुबे साथी सजनी, होली है और धूम मची है, भांग की खुमारी छाई है, तन में मस्ती मन में मस्ती, होली की मस्ती सब और छाई है..
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग…
Happy Holi Wishes in Hindi
निकलो गलियों में बना कर टोली भिगा दो आज हर एक की झोली कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो वरना निकल लो, लगा के रंग कह के
हैप्पी होली!!!
वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रोनक, वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती, वो रंगों की धूम, होली आ गई है… होली है…
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए दिन का उजाला शान बन के आए कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
हैप्पी होली!!!
Let’s get dipped in hues of love and trust on this festival of Holi. And rejoice this day.
Happy Holi to all
Wishing you a Holi filled with sweet moments and colorful memories to cherish forever…
Happy Holi
Happiness is when you see brightness even in darkness, so keep on walking with the colorful mind to bring out the best color in you.
चलो होली मनायें, चलो एक-दूसरे को रंग लगायें! Happy Holi