IPL मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 2023, स्थापना, इतिहास क्या है? | IPL Teams Owners & Brand Value, Winner Team List 2023

IPL Establishment and History: आईपीएल (IPL-T20) को क्रिकेट के सभी पारुप खेलों का महाकुम्भ त्योहार कहा जाता है। भारत में यह सबसे लोकप्रिय अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है। भारत में क्रिकेट का आप सबकों जुनून हर जगह वह हर कोने कोने के गली-मोहल्ले में देखने को जरूर मिलता है। क्रिकेट खेल को सबसे बड़े पैमाने पर भारत में ही इसको महत्व एवं पसंद किया जाता है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं भी क्रिकेट खेल के सभी बड़े दीवाने हैं। अगर हम एक नजर से देखे तो भारत में ही इसके अरबों लोग फेन हैं तथा यह एक ऐसा खेल है जिसे हम मनोरंजन कर खुशी मना सकते है । न सिर्फ इसे देखा जाता है बल्कि यह लोगों के लिये त्यौहार की है। आईपीएल t20 को सबसे अधिक पसंद इसलिए करते है यह एक टी-20 खेल का फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाजों की बहुत कम गेंदों मे बड़ी धमाकेदार पारी खेलने को वह हमे देखने को मिलती है। ओर गेदबाजों का भी जलवा भी देखने को मिलता है । यहा सभी एक खिलाड़ी को अपना जलवा दिखाने का मोका मिलता है ।

(IPL) आईपीएल क्या है?

आईपीएल ( IPL) एक टी-20 यानि 20 ओवर का टूर्नामेंट लीग है, जो प्रतिवर्ष भारत में आयोजित किया जाता है। जिसमें अपने भारत के खिलाड़ी और दूसरे देशों के खिलाड़ी भी इसमे अपना प्रदर्शन करने वह भाग लेते हैं। सबसे पहले एकदिवसीय एवं बाद मे पाँच दिवसीय मैचों का चलन बहुत देखने को मिलता था फिर धीरे धीरे उसके बाद टी-20 यानि खेलों के छोटे पारुप को अपनाया ओर 20 ओवर का खेल शुरू हुआ , ओर लोगों के द्वारा ज्यादा देखा गया और इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ती गई। बाद वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत के जितने के बाद क्रिकेट खेल दिग्गजों ने एक नया टूर्नामेंट प्रस्ताव ( BCCI ) बीसीसीआई के पास भेजा  और फिर वर्ष 2008 में (इंडियन प्रीमियर लीग) IPL टी-20 की शुरुआत हुई।

(IPL) आईपीएल की स्थापना और इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वर्ष 2008 में इसकी शुरुआत भारत में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा की गई थी और IPL का पहला लीग 2008 में खेला गया, इस टी-20 प्रारूप को काफी पसंद किया गया । इसकी वजह मुख्य यह थी कि वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्डकप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया था। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में खेलने गयी थी तो उम्मीद नहीं थी कि भारत इतना अच्छा खेलकर टी-20 वर्ल्डकप जीत पाएगा।

लेकिन भारत ने टी-20 वर्ल्डकप जीतकर सबको चोका दिया। टीम इंडिया को काफी समर्थन मिला, लोगों को इस तरह की दिलचस्पी को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत में आईपीएल के नाम से टी-20 फॉर्मेट की शुरुआत की और इस तरह से वर्ष 2008 में IPL (Indian Premier League) का पहला लीग आयोजित किया गया । अभी तक (2022) सहित IPL आईपीएल के 15 लीग आयोजित हो चुके हैं। पहले शुरुआत IPL में 8 टीमों ने भाग लिया गया था लेकिन अब आईपीएल IPL टी-20 में 10 टीमें खेलती हैं।

इस IPL की घोषणा वर्ष 2007 में हुई थी और BCCI को ललित मोदी ने भी टी-20 की तरह एक लीग बनाने के लिए सुझाव दिया उसके बाद आईपीएल IPL लीग शुरू करने का निर्णय बीसीसीआई BCCI ने लिया।

Indian Premier League Highlights | आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग

  • घोषणा – वर्ष 2007 में
  • संचालन – बीसीसीआई  BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड)
  • पहला सीजन खेला गया – 2008
  • लीग फॉर्मेट – टी-20 Over
  • पसारण का अधिकार – Star स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़्नी+Hotstar
  • अब तक कुल 2022 तक खेले गए लीग -15
  • विजेता फाइनल ईनाम राशि – 20 करोड़ रू
  • लीग का नाम (League Name Indian Premier League 16
  • मेजबान देश (Country) भारत
  • आधिकारिक वेबसाइट। (Official Website) https://www.iplt20.com

आईपीएल की फाइनल अब तक की विजेता टीम 2023 तक (IPL Winner Team List 2023)

क्रमांकविजेता टीमद्वितीय विजेतासीजन
1राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स2008
2डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2009
3चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस2010
4चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2011
5कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स2012
6मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स2013
7कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब2014
8मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स2015
9सनराइजर्स हैदराबाद         रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2016
10मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट2017
11चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद2018
12मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स2019
13मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल2020
14चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स2021
15गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स2022
16Coming soonComing soon2023

मालिक एवं ब्रांड वैल्यू आईपीएल टीमों के  (IPL Teams Owners & Brand Value 2023)

टीम का नामब्रांड कीमत मालिक का नाम
लखनऊ सुपरजेंट्स70.9 अरबसंजीव गोएंका
गुजरात टाइटन्स56.2 अरबCVC कैपिटल पार्टनर्स
चेन्नई सुपर किंग्स27 अरबCSKक्रिकेट लिमिटेड
मुंबई इंडियंस25 अरबरिलायंस इंडस्ट्रीज
कोलकाता नाइट राइडर्स5.43 अरबजय मेहता और शाहरुख खान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5.36 अरब         यूनाइटेड स्पिरिट्स
सनराइजर्स हैदराबाद4.42 अरब    सन टीवी नेटवर्क
दिल्ली कैपिटल्स3.70 अरबGMR समूह और JSW समूह
किंग्स 11 पंजाब3.18 अरबकेपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया,मोहित बर्मन, ओबेरॉय समूह, करण पॉल
राजस्थान रॉयल्स2.49 अरबमनोज बदले (Manoj Badale)

आईपीएल से जुड़ी खास रोचक बाते –

आईपीएल की एक पूरी सदस्य टीम में 18 से खिलाड़ी , जिनमें बाहर के विदेशी खिलाड़ी की संख्या 8 हो सकती है।

आईपीएल में एक खिलाड़ी सदस्य का कॉन्ट्रैक्ट समय एक साल का होता है, अगर फ्रेंचाइजी किसी सदस्य खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट समय बढ़ाना चाहे तो दो साल के लिए भी कर सकती है।आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को खेलने का अधिकार नहीं है। जब आईपीएल की शुरूआत हुई उस समय पाकिस्तानी खिलाड़ी इसमें खेला करते थे, लेकिन कुछ समय बाद में इनको आईपीएल में खेलने पर वह लेने पर प्रतिबंध लगा दिया।

आईपीएल का मैच पूरे संसार के लगभग 18 देशों में प्रसारित किया जाता है और इसका अधिकार सिर्फ हॉटस्टार के पास है जो IPLआईपीएल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण करती है ।

आईपीएल नीलामी की प्रकिया, तरीका, केसे होती है (Auction Process)

कोई भी टीम की फ्रेंचाइजी तीन तरीके से खिलाड़ी को ले वह हासिल कर सकती है। पहला तरीका,सेलेक्ट का होता है, दूसरा तरीका ट्रेडिंग विंडो (जिसमे टीम दूसरी टीम के साथ खिलाडियों को एक दूसरे के बदल सकती है) और तीसरा तरीका खिलाड़ियों के नहीं होने पर प्रतिस्थापन पर साइन। हर साल आईपीएल का सेलेक्ट होता है, जिसमें सभी टीम के फ्रेंचाइजी मालिक भाग लेते हैं और अपने मनपसंद के खिलाड़ी को लेने के लिये रुपयों की बोली लगाते है।

हर साल आईपीएल का सेलेक्ट होता है, जिसमें सभी टीम के फ्रेंचाइजी मालिक भाग लेते हैं और अपने मनपसंद के खिलाड़ी को लेने के लिये रुपयों की बोली लगाते है।

हर टीम की फ्रेंचाइजी अपने 3 खिलाड़ी को सेलेक्ट से पहले खरीद यानि रिटेन कर सकती है और फ्रेंचाइजी के पास अधिकार भी ‘राइट टू मैच’ को इस्तेमाल करने का है।

सेलेक्ट में हर एक खिलाड़ी का बेस प्राइज कीमत को तय किया जाता है और इस बेस प्राइज की कीमत से ऊपर की बोली फ्रेंचाइजी टीम के द्वारा लगाई जाती है। जो फ्रेंचाइजी टीम अधिक बोली लगाएगी उसे को वो खिलाडी मिल जाता है।

FAQ:

Que: आईपीएल (IPL) में पर्पल कैप क्या ओर किसको दी जाती है ?

Ans: आईपीएल में पर्पल कैप पूरे लीग मे सबसे अच्छा गेंदबाज को जो सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे दी जाती है ।

Que: आईपीएल (IPL) में ऑरेंज कैप क्या ओर किसे मिलती है ?

Ans: आईपीएल में ऑरेंज कैप पूरे लीग मे एक अच्छे बल्लेबाज को जो सबसे ज्यादा रन बनाता उसे मिलती है।

Que: अभी तक सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब विजेता जीतने वाली कौनसी टीम जीत है ?

Ans: आईपीएल IPL में अभी तक सबसे ज्यादा फाइनल का खिताब, विजेता मुंबई इंडियन टीम के द्वारा जीता गया हैं, मुंबई इंडियन अब तक 5 बार आईपीएल फाइनल का खिताब जीत चुकी है।

Que: IPL 2023 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका?

Ans: पंजाब किंग्स सैम कर्रन (18.5 करोड़)

IPL मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 2023, स्थापना, इतिहास क्या है? | IPL Teams Owners & Brand Value, Winner Team List 2023

IPL 2023 आईपीएल कार्यक्रम मैच टीम सूची | IPL 2023 Schedule Match Team List

सैम करन का जीवन परिचय, शिक्षा | Sam Curran Biography in Hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *